चंडौत(सरीला) – यह मामला दिनांक २० अगस्त दिन गुरुबार का है।जिसमे खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शाशन के निर्देशानुसार कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कार्य प्रगति पर है ।प्रतिदिन की भांति जब खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा चंडौत के उच्च प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण किया उस दौरान पाया गया कि सहायक अध्यापक अश्वनी कुमार विद्यालय मैं अनुपस्थित थे और उसी समय विनय विश्वकर्मा जो सरीला ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी है ,उनके द्वारा अश्वनी कुमार को अनुपस्थित किया गया।इससे पहले भी उनके द्वारा अनियमतायें की शिकायत गांव वालों द्वारा दी गयी है। परंतु दबंग शिक्षक होने के कारण अपने अधिकारी की कोई अहमियत न रखते हुए नियमो को ताक पर रखते हुए वेतन जारी कराया गया।अब ये बेतन जारी या तो अधिकारियो द्वारा या विभाग के बाबुओ द्वारा ही सम्भव है।
मार्क(चित्र) – प्राप्त फ़ोटो के माध्यम से स्पष्ट है, अधिकरी ने अध्यापक को अनुपस्थित किया था,अब ये बेतन कैसे आया ।
माननीय मुख्यमंत्री योगी जी को ऐसे शिक्षको को अभिलम्ब निलंबित कर सेवा समाप्ति के आदेश दे देना चाइये।