प्रधानाध्यापक समेत तीन अध्यापक निलंबित
सरीला क्षेत्र के छोटा कुपरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में बीते मंगलवार को अध्यापकों की मुर्गा पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले की खबर प्रकाशित होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच की।
इसके बाद प्रधानाध्यापक समेत तीन अध्यापकों को निलंबित करने की कार्रवाई की है। सरीला क्षेत्र के छोटा कुपरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों की मुर्गा पार्टी करने का वीडियो किसी ने वायरल कर दिया था। इस मामले की शिकायत प्रधान ने एसडीएम सरीला जुबेर बेग से की थी।
बीएसए सतीश कुमार ने बताया विद्यालय में पार्टी करने वाले बड़ा कुपरा के प्रधानाध्यापक दीपक यादव, सहायक अध्यापक पृथ्वीराज व राजेश कुमार पथिक जांच में दोषी मिले हैं। जिन पर कार्रवाई करते हुए तीनों को निलंबित किया गया है। शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।