गौवंशों को लेकर अव्यवस्थायों पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। जिससे गुस्साए सैकड़ों लोगों ने सड़क जाम कर दी। मौके पर पहुंचे कानूनगो, लेखपाल,सचिव को बंधक बना लिया। बाद में आला अधिकारियों के मौके पर पहुंचकर गौशाला की जगह की पैमाइश कराने पर ही ग्रामीनों ने जाम खोला।
कुरसेंडा में लगातार गौवंशों द्वारा खेतों को नुकसान पहुंचाया जा रहा था। इसके अलावा ठंड से दो गौवंश की मौत हो गई थी। जिनको दफ़नाने की व्यवस्था भी न हो सकी। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया। जिसके बाद सुबह से ही देशी शराब ठेका के पास सैकड़ों ग्रामीणों ने गोहन माधौगढ़ सड़क और जाम लगा दिया। मौके पर कानूनगो,लेखपाल और सचिव पहुंचे तो उन्हें घेर क्या बल्कि बंधक जैसा बनाकर बैठा लिया। बाद में एसडीएम सालिकराम,सीओ वीरेंद्र श्रीवास्तव, एसओ राजीव बैस आदि ने मौके पर जाकर ग्रामीणों को समझाया लेकिन ग्रामीण गौशाला की मांग बनवाने पर अड़ गए। जिस पर एसडीएम ने तत्काल शराब ठेका के सामने ग्राम सभा की जमीन पर पैमाईश करा कर गौशाला निर्माण को हरी झंडी दे दी। जिसके बाद ही ग्रामीणों ने जाम खोला। जाम के दौरान रामलखन सिंह सेंगर,गुलाब सिंह,छुटकऊं सिंह,श्रीपत सिंह,दीपू सेंगर,संजय सिंह,उग्गू वर्मा,विद्याराम वर्मा,सोनू आचार्य,चिंटाई लंबरदार,राहुल लंबरदार आदि रहे।