22वर्षीय युवक की गयी जान,पुरानी रंजिश के चलते ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या करने का लगाया आरोप
हमीरपुर जिला के थाना चिकासी क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले गांव बिलगांव डांडा का है जहां पर छोटेलाल पुत्र बैजनाथ लोधी ने थानाध्यक्ष चिकासी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पुत्र अमित को गांव के ही धीरसिंह पुत्र लालदिमान लोधी ने कुछ दिन पूर्व झगड़ा करके जान सें मारने की धमकी दी थी और आज जब उसका पुत्र अमित बाइक सें अपने साथी के साथ जिगनी गांव सें वापस आ रहें थे और गांव कै नजदीक बाइक को सड़क किनारे खड़े किये थे तभी सामने सें ट्रैक्टर लेकर आ रहें धीरसिह पुत्र लालदिमान ने बाइक पर ट्रैक्टर को चढ़ा दिया और मौके सें फरार हो गया.जिसके उसके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी और उसका साथी बाल बाल बच गया.पुत्र की मौत सें पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.अब देखना यह है की पुलिस प्रशाशन द्वारा दुखी परिवार को न्याय कब तक मिल पाता है.