हमीरपुर जिले के बिवाँर थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवादा गांव के पास बने अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय के पास, जहां उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने नाले पर एक युवक की लाश तैरते हुए देखी,
राहगीरों ने आनन फानन में थाना बिवाँर पुलिस को सूचित किया,जानकारी मिलते ही थाना बिवाँर पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के शव को नाले से बाहर निकाला और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक मृतक युवक छानी खुर्द का बताया जा रहा है, मृतक युवक विकलांग था व पेशे से जूता चप्पल सिलने का कार्य किया करता था,परिजनों के मुताबिक मृतक रात करीब 8 बजे तक गांव में ही अलाव में हाथ सेक रहा था।रात में लोदीपुर कैसे आया ये पता नहीं चल पा रहा है,तो वहीं कुछ स्थानीय लोग व पुलिस की माने को मृतक युवक नशे का आदी था। करता है। अचानक हुई घटना से युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।