ई रिक्शा में बैठकर गल्ला मंडी में मजदूरी करने जा रहे पल्लेदार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर घटनास्थल पर हुई मौत एक गंभीर रूप से घायल
पूरा मामला जनपद हमीरपुर की राठ कोतवाली के अंतर्गत आने वाली गल्ला मंडी समीप पोस्टमार्टम हाउस के पास का है, जहां पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पहले ई – रिक्शा में टक्कर मारदी, जिसमें सवार भोला की मौके पर मौत हो गई,जबकि दूसरा व्यक्ति बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया,
उसके बाद एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारदी,मोटरसाइकिल सवार तो बच गया, लेकिन उसकी मोटरसाइकिल ट्रैक्टर के नीचे आने से पूरी तरह से ध्वस्त हो गई, ई रिक्शा में बैठी सवारियों में से एक पल्लेदार भोला की घटनास्थल पर मौत हुई, जबकि दूसरा व्यक्ति बबलू का इलाज राठ स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है,और ट्रक्टर ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर थाने में पहुंचा दिया है, जबकि खबर मिलते ही परिजन स्वास्थ्य केंद्र राठ पहुँच गए,रो रो कर परिजनों का हुआ बुरा हाल, अपने बच्चों का पेट भरने के लिए पल्लेदारी करने गया था युवक पता नहीं था कि सर से उठ जाएगा साया